संजय वर्मा/नवादा!! विगत वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 3 दर्जन से अधिक शहीद वीर सपूतों को पहली शहादत दिवस पर सभी को श्रद्धांजलि दी गई। शहर के शैमरॉक चाइल्ड केयर स्कूल में ब्लैक डे सेलिब्रेट किया गया। बच्चों ने शहीद जवानों की तस्वीरों के समक्ष मोमबत्तियां जलाई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा। चाइल्ड केयर स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर निखिल कुमार सिन्हा ने बच्चों को बताया कि किस तरह हमारे जवान आतंकी हमले में शहीद हुए थे। दूसरी ओर संत जेवियर स्कूल में भी बच्चों ने वीर सपूतों के सम्मान में ब्लैक डे का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनका नमन किया। स्कूल के प्रबंधक मणिशंकर कुमार ने कहा कि उन सभी वीर सपूतों की बलिदान को भुला नहीं जा सकता। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावे प्राचार्य संतोष कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार, स्वाति, बंदना सहित अनेक लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के जवानों को नमन करते हुए याद किया।