संजय वर्मा/नवादा!! सद्भावना चौक के समीप चौधरी नगर में बन रहे अर्धनिर्मित पासी किला चौधरी भवन का निर्माण कार्य पुनः चालू हो गया है। समाजसेवी सह कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी ने बताया कि पासी समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी के नेतृत्व में भवन निर्माण समिति के संस्थापक सदस्य राजीव नयन चौधरी, जिलाध्यक्ष परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, अशोक चौधरी उर्फ बिल्टु, प्रमोद कुमार पेंटर मुखिया, संजय चौधरी, पप्पू चौधरी, जितेंद्र चौधरी, के.के चौधरी अधिवक्ता, राजेश्वर कुमार, राजेश चौधरी, बिल्ला चौधरी समेत समाज के अन्य लोगों ने निर्माण कार्य के लिए समाज के लोगों से जनसहयोग के लिए अपील किया। उन्होंने कहा पुरानी कमिटी के द्वारा कराए गए कार्य क़ो अंतिम रूप देने के लिए निर्माण कार्य निरन्तर रखने का आगाज कर दिया है। गौरतलब हो कि चौधरी समाज के लिए जिले में एक उपयुक्त समाजिक भवन बनने से समाज के लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। जनसहयोग से कराए जा रहे इस भवन का निर्माण होने से समाज के लोगों क़ो काफी लाभ मिलेगा। इस बाबत पासी समाज के लोगों ने बैठक कर एक कमिटी बनाकर भवन का अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। चौधरी ने बताया कि भवन परिसर में बाबा भीम राव अम्बेडकर का प्रतिमा स्थापित किया जा चुका है और यहां वीरांगना उदा देवी पासी समेत महाराजाओं और पुरोधा का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। इसी उद्देश्य से इस भवन का नाम पासी किला रखा गया है।