श्याम नन्दन सिंह/पटना!! अपराधियों ने फिर से चुनौती दी है. अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े 2 लोगों को गोली मार दी है। खबर के मुताबिक पटना के बाढ़ में अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मार दी है। दोनों घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वारदात भदौर थाना इलाके की है। खबर के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े गोली मारने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।