चन्दन कुमार/बिहार!! बिस्फी के नूरचक असगर मार्किट में मेट्रो डेन्टल केयर आधुनिक सेवाओं के साथ खुल गया है आप के सेवा के लिये हमेशा तत्त्य पर है इस बात की जानकारी मेट्रो डेन्टल केयर के संस्थापक डॉ आमिर रजा शेख ने दी वही उन्होंने कहा की यहाँ मशीन दूारा दांतो की सफाई एवं पायरिया का सफलता पूर्वक इलाज किया जाता है! साथ ही टेढ़े दांत सीधे किये जाते हैं एवं सुन्दर मजबूत दांत भी बनाये जाते हैं और आर.सी.टी दूारा दाँतो को बचाया जाता है फिक्स दांत भी लगाया जाता है! टूटे हुए जबड़ो को भी ठीक किया जाता है साथ ही बत्तीसी भी बनाया जाता है वही उन्होंने कहा की आधुनिक मशीन के दूारा दांतों का एक्सरे कर के इलाज किया जाता है! डॉ आमिर ने कहा की अब दांत से सम्बन्धित इलाज के लिये बाहर जाने की कोई जरूर नहीं है दरभंगा मधुबनी की ही तरह सारी सुविधा यहाँ उपस्थित है! इस तरह का बिस्फी में आधुनिक सेवाओं के साथ डेन्टल केयर पैहले नहीं था अब सारी सुविधा यहाँ उपस्थित है इस का लाभ उठाएं!