चन्दन कुमार/बिहार!! नागरिकता संसोधन एनआरसी एवं सीएए बिल के खेलाफ देश भर में हो रहा है विरोध प्रदर्शन बिस्फी प्रखंड के बरदाहा गांव में भी नागरिकता संसोधन बिल का विरोध देखा गया मो0 सालेहीन की अध्यक्षता में एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ बरदाहा से जगवन तक मशाल जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया वही सालेहीन ने कहा की ये बिल जो केंद्र सरकार लाई है यह पूरी तरह असंविधानिक है में इस बिल का विरोध करता हूँ और सरकार से केहना चाहता हूँ की ये वापस ले ये देश गाँधी जी के विचारधार से चलेगी गोडसे के नहीं वही उन्होंने कहा की दिल्ली में जो पुलिस दुवरा छात्रों पर लाठी चलाई गई में इसका घोर निंदा करता हूँ और ये बिल पूरी तरह मुसलमानो के खिलाफ है ये बिल सरकार को वापस लेना होगा जब तक बिल वापस नहीं लेगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रकाश झा, दिवेन्द्र यादव, गिलमान अहमद, शाहनवाज़, मश्कूर, इफान, शहाबुद्दीन, इम्तियाज़, राकेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, शिवा सदाय, ईश्वर पासवान सहित भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे।