चन्दन कुमार/मधुबनी!! नागरिकता संसोधन एनआरसी एवं सीएए बिल के खेलाफ देश भर में हो रहा है विरोध प्रदर्शन बिस्फी प्रखंड के बांका से जीरोमाइल भी नागरिकता संसोधन बिल का विरोध देखा गया मो0 सरवार की अध्यक्षता में एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ बांका से औंसी ज़ेरोमाइल तक मशाल जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया वही मो सरवर ने कहा की ये बिल जो केंद्र सरकार लाई है यह पूरी तरह असंविधानिक है में इस बिल का विरोध करता हूँ और सरकार से केहना चाहता हूँ की ये वापस ले ये देश गाँधी जी के विचारधार से चलेगी गोडसे के नहीं वही उन्होंने कहा की दिल्ली में जो पुलिस दुवरा छात्रों पर लाठी चलाई गई में इसका घोर निंदा करता हूँ!और ये बिल पूरी तरह मुसलमानो के खिलाफ है ये बिल सरकार को वापस लेना होगा जब तक बिल वापस नहीं लेगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा! इस अवसर पर मो सरवर, इफ़्तेख़ार जिलानी, गुलाब, महमूद आलम, आदिल, अनवर, इमरान, ग़ालिब, सरफराज़, गुफरान अबू तल्हा, अम्बर जिलानी सहित भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे!