रिपोर्टर-समसे आलम शेख!! सीतामढ़ी जिला के जदुपट्टी गाँव मे आज सुबह 8 बजे से लोगो का प्रदर्शन चालू हैं बिहार बन्द को लेकर सभी लोग रोड पर जमा होकर नारे बाजी करते हुए दुकान को बंद कर रहे हैं और यातायात को भी आगे नही जाने दिया जा रहा हैं रोड पर आगजनी और घेराव किया हुआ है जिससे यातायात के मुसाफिर को काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा हैं सभी लोगो का कहना हैं आज बिहार बंद रहेगा।