संजय वर्मा/नवादा!! जिले के गोविंदपुर थाना गेट के सामने से शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे एक पिकअप वाहन जेएच 01 डीके 7162 पर लदे 51 पेटी में 375एम एल का आर एस बोतल का 1224 पीस शराब का बोतल बरामद किया गया तथा पिकअप वाहन को जब्द कर व चालक शंकर स्वर्णकार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बताया जाता है कि पिकअप वाहन पर तेल का खाली टीना के बीच पिकअप वाहन में शराब का पेटी छुपाकर रखकर लाया जा रहा था पिकअप वाहन के अंदर शराब का पेटी था और ऊपर से सरसों तेल का खाली टीना लोड किया हुआ था, गोविंदपुर उत्पाद चेक पोस्ट पर लगे पुलिसकर्मी ने वाहन को रोकना चाहा तो चालक गाड़ी को तेज भगाने लगा गाड़ी को भागते देख उत्पाद चेक पोस्ट पर लगे कर्मी ने थाने को फोन किया और थाना गेट के पास ए एस आई प्रमोद पासवान तथा राम नारायण महतो ने थाना गेट के पास शराब से भरे पिकअप वाहन को पकड़ लिया। और वाहन के साथ चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाने में पूछताछ के दौरान चालक शंकर स्वर्णकार ने बताया कि गिरिडीह से शराब लोड करके बिहार शरीफ में पहुंचाना था। थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया और शराब के साथ पिकअप वाहन तथा चालक शंकर स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है शराब के साथ गिरफ्तार चालक शंकर स्वर्णकार गिरीडीह के रहने वाला बताया गया जो गिरिडीह से शराब लोड करके बिहार सरीफ को जा रहा था इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने गोविंदपुर थाने के गेट पर शराब के साथ वाहन व चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शराब अधिनियम के तहत चालक व जब्त किए गए पिकअप वाहन पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चालक को आगे की कार्रवाई के लिए नवादा जेल भेज दिया गया।