चन्दन कुमार/बिहार!! सकरी थाना क्षेत्र के मकसुदा पंचायत के बलाट में नवविवाहिता ने अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली। मंगलवार की देर शाम सदर डीएसपी कामिनी बाला के द्वारा सकरी थानाध्यक्ष को बलाट में नवविवाहिता के मरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसआई आमोद कुमार झा व एएसआई फहीम खां के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो मालुम हुआ लाश का अंतिम संस्कार करने कब्रिस्तान ले गए हैं। आनन फानन में पुलिस वहां पहुंची तथा लोगों को समझा बुझा लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया। स्थानिय लोगों के अनुसार बलांट निवासी मो. जहांगीर की 19 वर्षीय बेटी मृतका उम्मत प्रवीण की शादी छ: माह पूर्व पंचायत के कजियाना निवासी मो. इस्तियाक से हुई थी। दोनों ने प्रेम प्रसंग में पहले घर भाग गए थे जिसे बाद में पंचायत के दवाब में परिजनों ने विवाह करा दिया था। विवाह के बाद से उम्मत प्रवीण मायके में ही रहती थी। जबकी उसका पति इस्तियाक लुधियाना में नौकरी करता है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मृतका की बात पति से नहीं हो पा रही थी। संभवत: उसका नंबर व्यस्त व बंद पाया जा रहा था। संभवत: पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण मृतका कुछ दिनों से तनाव में थी। मंगलवार की शाम जब घर पर कोई नहीं था तो उसने घर के बड़ेरी में दुपट्टा का फंदा लगा मर गई। परिजनों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार करने की तैयारी की तब तक पुलिस वहां पहुंच गई तथा लाश को कब्जे में ले लिया। बुधवार की सुबह लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जबकी खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।