चन्दन कुमार/बिहार!! धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर जिलानी ऑटोमोबाइल खैरी बाँका की ओर से बम्पर ऑफर निकाला है। इस से ग्राहकों को बड़ा फ़ायदा हो रहा है। वही एजेंसी के ऑनर आरिफ जिलानी (अम्बर) ने बताया की सभी प्रकार की बाइक की खरीदारी पर छूट एवं इनाम दिया जारहा है। उन्होंने कहा की न्यूनतम 3 हजार रुपये से 8 हजार रुपये तक की आसान किस्तों में गाड़ी फाइनेन्स की जा रही है। एवं धनतेरस के लिए गाड़ी बुकिंग चालू है। साथ ही नई बाइक की खरीददारी पर सक्सेसरीज पर 50% छूट भी दिया जा रहा है एवं एस्पेलण्डर प्लस, फॅशन-प्रो, पैशन एक्स प्रो इन तीनों माडल पर 1500 एवं स्कूटर की खरीददारी पर 2 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। यह सुविधा कैश और फाइनेंस दोनों पर दी जा रही है। वहीं PTM पर 10 हजार तक का कैश बैक मिल रहा है। इस अवसर पर इस नम्बर पर सम्पर्क करे:- 9709488320-7322070271-8083505734 और लाभ जरूर उठाये! धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर जिलानी हीरो ऑटोमोबाइल की ओर से समस्त बिहार एवं देश वासियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई!