त्रिलोकी राय/बेतिया!! नौतन प्रखंड और बैरिया प्रखंड के बीच दो बाइकों के टकराने से एक आदमी गंभीर रूप से घायल हुआ वह व्यक्ति कुछ देर तक बेहोश नौतन थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला को सूचना दिया गया के मच्छर गावा बेतिया जाने वाला रास्ते पर दो भाई के टकराने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नौतन थाना प्रभारी संजीव कुमार निराला ने कहा वह हमारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है वह बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत है इसलिए बैरिया थाना प्रभारी को सूचना दिया गया बैरिया थाना पहुंचने वाले थे तब तक गांव वाले उसे उठाकर टिटमेंट के ले गए वही नौतन प्रखंड बैरागी मठ के सामने एक दिन पहेली ट्रैक्टर दो बाइक आपस में टकराने से एक व्यक्ति को पूर्ण रूप से घायल हुए तथा ग्रामीणों ने उस आदमी को उठाकर नौतन प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र में ले गए वहां से प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी दूसरे जगह पर कर दिए वहां से एंबुलेंस बलात्कार उस व्यक्ति को बेतिया लेकर चिकित्सा कराने के लिए बेतिया स्वास्थ्य केंद्र में ले गए मीडिया सूत्र के अनुसार और व्यक्ति डाबरिया पंचायत का वाह दुर्घटना पुलिस को सूचना नहीं किया गया मच्छर गावा मैं हुए बाग दुर्घटना पर घटे हुए दुर्घटना वाली व्यक्ति के बारे में पूर्ण रूप से पता नहीं लग पाया के वन आदमी कहां का था वह आदमी दारू पीकर बाइक चला रहा था होश मैं आने के बाद लोगों ने पूछा तू अपना नाम अभय श्रीवास्तव बता रहा था लेकिन कभी नालंदा जिला का बता रहा था लेकिन ग्रामीणों का कहना है मच्छर गावा घटे हुए दुर्घटना बाइक चलाने वाले व्यक्ति कुंजल ही गांव के थे शिवराजपुर के सगे संबंधी बाइक पर हुए आदमी के है .