सूरज कुमार,पटना/बिहार!! ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के पीपलावा गांव से है जहाँ दो बड़ों के झगड़े में निशाना बना 10 साल का मासूम। बताया जा रहा है कि पीपलावा गांव के साबिर नट और पेरू नट में कुछ कमाए हुए पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर गुस्साये साबिर नट ने गोली चला दी जिससे बगल में बैठे पेरु नट का नाती को गोली लग गई। इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। पटना के पश्चिमी इलाकों में आए दिन बात बात पर गोली चल रही है। अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं पुलिस के द्वारा कार्यवाही भी हो रही हैलेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर आए दिन यह हथियार कहां से आ रहे हैं। जब पुराने अपराधी पकड़े जा रहे हैं हथियार भी जप्त हो रही है तो नये अपराधी के पास हथियार कहां से आ रही है।