संवाददाता-संजय कुमार वर्मा!! बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के घर में चोरी हो गई है। मिली जानकरी के अनुसार जगन्नाथ मिश्रा के दिल्ली स्थित द्वारका वाले फ्लैट में चोरी की घटना मंगलवार रात में हुई है। इस संबंध में जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने न्यूज़ ऑफ़ बिहार से बताया कि उनके पिताजी के देहांत के बाद से ही उक्त फ्लैट बंद था। नीतीश मिश्र स्वयं भी फिलहाल बाहर हैं। उन्हें भी दूरभाष पर चोरी की घटना की जानकरी मिली है। फिलहाल चोरी कितने की हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की जानकरी पुलिस को भी दे दी गई है । बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन इसी वर्ष अगस्त माह में हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 82 साल के जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। 1975 में वह पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। दूसरी बार 1980 और आखिरी बार 1989 से 1990 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। उन्हें 90 के दशक के दौरान केंद्रीय कैबिनेट में भी जगह मिली थी।