अमीर आजाद/सुपौल!! मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत पथरागोरधाय पंचायत के डुमरिया चौक,एवं त्रिवेणीगंज बाजार का है। मिली जानकारी के अनुसार PNB बैंक के CSP संचालक ने बताया की मैं अपने घर मलहनमा से कुमयाही हटिया, स्थित CSP, बैंक पर 2,लाख 87,हजार रुपए लेकर जा रहा था की अचानक डुमरिया चौक समीप नकाबपोश में बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने बन्दूक की नोंक पर लूट लिए रुपए। वहीं कोरियापट्टी पश्चिमी पंचायत के ठाकुरबाड़ी वार्ड नं0 2 का रहनेवाला दो किसान ने बताया की हम दोनों त्रिवेणीगंज बाजार स्थित PNB बैंक से अपने-अपने खाते से खेती के लिए 49,हजार49,हजार रुपए निकासी कर बाईक के डिक्की में रखा। बाद बाजार में थाना रोड समीप बाईक लगा जूते चप्पल, के दुकान में चप्पल खरीद रहा था। चंद मिनट बाद बाईक के पास आया तो देखा बाईक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने 98,हजार रुपए ले उड़े। एक ही दिन में त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के दो जगहों पर घटना को दिया अंजाम। घटना की सूचना मिलते ही SP, सुधीर कुमार पोरिका, SDPO गणपती ठाकुर,इंस्पेक्टर,शिवशंकर प्रसाद, SHO सुधाकर कुमार,ने मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं इस घटना में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है। SDPO, गणपती ठाकुर ने बताया की मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आगे की कार्यवाही जारी है। जल्द ही उद्द्भेदन कर गिरफ्तारी की जाएगी।