सूरज कुमार,पटना/बिहार!! दानापुर से मनेर जाने वाली सड़क पर इन दिनों निमार्ण कार्य चल रहा है। निमार्ण कार्य के दौरान ट्रक एवं ट्रैक्टर के आवागमन के कारण घंटो जाम लग रहा है हालांकि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 25 जुलाई से ही भारी वाहनों के लिए ये रास्ता बन्द कर दिया गया है। भारी वाहनों को रोकने के लिए बैडीकेटिंग की गयी है मनेर साइड से मौलानि पुर और दानापुर साइड से शेरपुर में बैडीकेटिंग की गयी है लेकिन उसके बावजूद बैडीकेट को खुला छोड़ दिया गया है जिससे जाम प्रतिदिन लग रहा है। और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।