डाक्टर राजीव रंजन/बिहार!! राज्य के थोक एवं खुदरा दवा दुकानो को फार्मासिस्ट की उप्लब्धता एवं तकनिकी गलती के नाम पर विभागिये उत्पीडन एवं शोषण के बिरोध मे 3 दिवसीय बन्दी को ले कर अधिकृत दवा बिक्रेता नितीश मेडिकल, अमृत मेडिकल, चौधरी मेडिकल, महावीर मेडिकल, चंदन मेडिकल, चंचल मेडिकल,अंशु मेडिकल एवं साथ साथ छोटे दुकान को भी बन्द का आसार देखा गया। जिनसे मरीजो को दवा लेने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा। निवेदक विहार केमिस्ट ऐंड ड्रगीस्त एसोसियेसन पटना। समर्थक जिला केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन। की प्रमुख मांगो को लेकर है। इनका कहना है कि सरकार के द्वारा मांगो पर उचित निर्णय नहीं किया जाता तो हम लोगो का अगला आन्दोलन अनिस्चितकलीन बन्दी के रुप मे होगा।