सूरज कुमार,पटना/बिहार!! सुशासन बाबू के राज्य में अपराध अपने चरम पर हैं, अपराधी खुले-आवारा घूम रहे हैं। जहां चाहे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जहां चाहे, जिसकी चाहे हत्या कर रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर का है, जहां बीबीगंज के एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।मृतक छात्र का नाम आशीष कुमार है। आशीष कुमार नासरीगंज, दानापुर का रहने वाला है। वही अपराधी कुंदन कुमार भी नासरीगजं का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने अपराधी छात्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के कारणों और छात्र के पास हथियार कहाँ से आया? किसने मुहैया कराया? इन सब कारणों का पता लगाने मे जुटी।