संजय वर्मा/गया!! गया रेलवे स्टेशन परिसर में शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार कार सवार अपराधियों ने एक युवक को कुचले के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी. मृतक युवक की उम्र लगभग 12-13 साल बताई जा रही है, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद से चार से पांच की संख्या में युवक गया में दशहरा घूमने के लिए आए थे। इसी दरमियान तेज रफ्तार शराब के नशे में धूत कार सवार अपराधियों ने एक युवक को धक्का मार दिया जिससे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल तीन व्यक्ति में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. युवक की मौत होने के बाद गुस्साए स्टेशन परिसर के ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी। जिससे एक कार, एक स्कूटी और एक रिक्शा जलकर राख हो गया। वहीं रेल थाना के पुलिस घटनास्थल पर काफी लेट से पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद कार, स्कूटी, रिक्शा जलकर राख हो गया था। घटनास्थल पर दमकल पहुंचकर आग को काबू में लिया।