रामआधार सहनी/बिहार!! तेघड़ा प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र पिपरा दोदराज पंचायत के नोनपुर गाँव में पिछले तीन वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से मेला लग रहा है। इस वर्ष भी तैयारी ज़ोरो पर है। पिपरा दोदराज पंचायतवासियों द्वारा आयोजित यह मेला काफ़ी सुंदर और अनुशासित होता है। मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं।नोनपुर बलान नदी किनारे स्थित प्रसिद्ध अद्भुतनाथ शिवमंदिर में जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने आते है। इस अवसर पर चार दिवसीय ग्रामीण रंगमंच का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में गेंहरपुर, फरदी, नोनपुर की टीम भाग ले रही है नोनपुर कलागढ़ के नाम से भी प्रसिद्ध है यहाँ के कलाकार राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कलाक्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं आज़ाद नाट्य कला मंच के अध्यक्ष बिमल किशोर सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह कलश यात्रा का आयोजन किया जाऐगा जिसमें कुमारी कन्या के द्वारा कलश यात्रा निकाला जाएगा कोषाध्यक्ष प्रमोद भारती ने कहा रंगमंच प्रतियोगिता मे नोनपुर, फरदी, पकठौल, आलापुर, पिपरा, भगवानपुर, वीरपुर, जगदर, बहरन्नी, परबन्दा, बरौनी के बच्चे नृत्य प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं मेले को सफ़ल बनाने में सचिव सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, निर्देशक राजेश कुमार, व्यवस्थापक कमल किशोर सिंह, सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, रितेश कुमार, अशोक सहनी, कलाकार शशिकांत कुमार विशाल कुमार उर्फ़ निशु, साजन कुमार, रंगकर्मी विकास सिंह भागवत और सम्पूर्ण नोनपुर ग्रामवासी ज़ोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं।