चन्दन कुमार/बिहार!! बिस्फी थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के निकट डम्फर की चपेट में एक 12 वर्षीय बच्चा की दर्दनाक मौत। मुल्फाम पिता मो शमीम बेनीपट्टी निवासी जो अपने मामा की शादी मे आए हुए थे। वो किसी काम से बाहर निकल ही रहा था उसी समय सामने आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी। उसी समय बच्चे की मौत हो गयी। लोगो मे काफ़ी आक्रोश है। मौके पर पहुंच कर बिस्फी थाना के ASI सुरेश चौधरी, मो०नूरआलम ने अपने दल बल के साथ पहुच कर ड्राइवर खलासी एवं गाड़ी को अपने कब्जे मे लेकर कर जाँच की बात कही।