मो. सज्जाद/बिहार!! बिस्फी प्रखण्ड के नूरचक गांव निसावी मो. गुलाब पिता मो. अब्बास का 07/12/2019 को रात्रि 2 बजे के आस-पास सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गयी.लोगो मे शोक का माहौल है. मध्यप्रदेश के साँची मे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी थी जिसमे ट्रक चालक मो. गुलाब का की मौत हो गयी है. पुलिस के छान बिन के बाद लाश को परिजनों के हवाले किया गया. बजे उनकी मिट्टी हुई जिसमे हजारों की संख्या मे लोगो ने उनके जनाज़े मे शरीक हो मगफिरत की दुआ की.