संजय वर्मा/नवादा!! सिरदला थानाक्षेत्र में सोमवार को स्टेट हाइवे 70 पर गया-रजौली मुख्य मार्ग पर सुखनर बाजार में टेम्पू और वाइक सवार की सीधी टक्कर हो गयी। इस दौरान वाइक चालक सोमार मांझी के पुत्र अरविंद मांझी बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जाता है कि जख्मी बाईक चालक सिरदला प्रखंड के चौकिया पंचायत अन्तर्गत केनुयाटांड़ निवासी है जो दुर्घटना में सड़क पर ही गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद सिरदला पुलिस जबतक घटना स्थल पर पहुंचती तब तक टेम्पू को लेकर चालक फरार हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. शत्रुधन प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज बोधगया रेफर कर दिया।