आमिर आजाद/मधेपुरा!! बीएनएमयू भू .ना. मंडल विवि के महत्वपूर्ण मिशन “माय -बर्थ माय अर्थ” के तहत अब छात्र/छात्राओं ने पृथ्वी को बचाने के लिए वृक्षारोपण पर इसकी सुरक्षा एवं संरक्षण का भार उठाया है। उसी मिशन के तहत आज वि.वि. के नार्थ केंपस में हरियाली छा गया है एवं कई वाटिका बनाया गया है। आज रसायनशास्त्र के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आरती के जन्मदिन पर कई फलदार वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर विवि के शिक्षक डॉ अरुण कुमार, डॉ नरेश कुमार ,हेड डॉ कामेश्वर कुमार के अलावे कई छात्रा प्रेरणा, मोना,निशू ,नितू , मोनिका, रागिनी,सोनामनी एवं शोध छात्र/छात्राओं भी उपस्थित थे।