सूरज कुमार,पटना/बिहार!! बिहार सरकार के सिंचाई विभाग दारा हर साल बाँध के लीकेज को रोकने का टेंडर होता है ठेकेदार का काम होता है कि वह बालू का बोरा भरवाकर रखें। ताकि बाड़ आने पर बाँध के लीकेज को रोकने का काम आ सके इस लिए बालू का बोरा भरवाकर रखा जाता है लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के कारण सारा बालू वषाॅ के पानी से दह कर आस पास के नालो में चला गया। जिस से ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी पैसा का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन सरकारी कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है यह नजारा वाडं न0 12 मनेर नगर पंचायत मनेर चचॅ का है।