विवेक कुमार/मेसकौर!! मेसकौर लाटो यादव उच्च विधालय के प्रांगण में सबल पंचायत सक्रिय बुथ अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय यादव जिला उपाध्यक्ष ने किए मंच के संचालन जय राम यादव कर रहे थे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख़्य आतिथि जदयू विधायक कौशल यादव नवादा विधानसभा सदस्य के द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन की गई साथ ही कार्यक्रम में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी पंचायत अध्यक्ष, बूथ संचालन, सचिवविभाग के संचालन महजूद थे।