आमोद कुमार/खगड़िया!!
- दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा प्रेस बिहार के सदस्यों ने थाना थानाध्यक्ष का सम्मान किया।
- गोगरी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह का किया सम्मान प्रतीक के तौर पर डायरी और दिल्ली क्राइम का समाचार पत्र भेंट किया।
- इस मौके पर मौजूद थे- जिला सलाहकार सियाराम कुमार, रिपोर्टर व ऐरिया सलाहकार निरज कुमार व सहिन्द्रर कुमार न्यूज सपोटर व बिटू कुमार।
- इस अवसर पर थानाध्यक्ष के कहा की वह भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में प्रेस के सदयों और प्रेस के साथ हैं।