चन्दन कुमार/मधुबनी!! मधुबनी बिस्फी थाना क्षेत्र के मिर टोल चपरिया के नासरा खातून पति मो मोहा पिता अली राजा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 2004 मे शादी हुई, शादी के कुछ दिनों बाद अपने पति से एक लड़की जन्म लिया और लड़की के जन्म के कुछ दिनों के बाद ससुराल वालो ने मुझे तरह तरह की प्रतारणा देने लगा, और कहने लगा की 50000 रूपया अपने बाप से मांगकर लाओ, तब इस घर मे रहने देंगे, मेरे विरोध करने पर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया,जबकि न्यायालय के आदेशानुसार Case, M R no 94/08 मे भरण पोषण के लिए 1000 रूपया नासरा खातून व 500 रूपया बच्ची के भरण पोषण का आदेश न्यायालय के द्वारा दिया गया था, परन्तु 12वर्ष बीत जाने के बाद भी भरण पोषण का पैसा नहीं दिया जाता है, जब भी मो. मोहा के घर भरण पोषण का पैसा मांगने जाती हूं तो मेरे साथ घर के सभी लोग गाली गलौज करने लगते है, और धक्का मुक्की कर हमें भगा देते है, मै गरीब और असहाय महिला हूं, मुझे आय का कोई सुविधा नहीं है।