बलराम कुमार, सुपौल!! गिदराही पुल के नीचे शव के मिलने से फैली सनसनी। बताया जा रहा है की कटेया नहर गिदराही पुल के निचे से शव को किया गया बड़ामद। शव की पहचान मुकेश यादव, पिता-बलिंद्र यादव,सुपौल गौरव गढ़ का रहनेवाले के रूप में की गई है। बताया जा रहा है की मुकेश यादव,जरौली रतौली, अपने ससुराल सत्यदेव यादव, के यहां 4 रोज पहले से ही मेहमानी कर रहा था। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर भेज दिया है। आगे की जांच जारी है। पिपरा थाना क्षेत्र का मामला।