मखन कुमार/बिहार!! ठकराहा प्रखंड के अंतिम सिमा एवम सीमावर्ती ईलाका है लछमीपुर डिही थाना बारवापटी जिला कुशीनगर उतर प्रदेश के सुरुआती सीमा में कटाव जारी है।बृहस्पतिवार से कटाव जारी है मगर कोईअधिकार नहीं आ रहें थें। ये सुचना जैसे से हीं दिल्ली क्राइम प्रेस के एरिया एडवाईज़र ब्रिजेश बैठा ,न्यूज़ सपोर्टर सुनिल प्रजापति एवम प्रेस रिपोर्टर मखन कुमार वहाँ पर पहुँच कर सथानिय पुलिस को सुचिता किया गया और गंडक विभाग को सुचिता किया गया बचाव कार्य सुरू हो गया है बालु से भरा बोरा व बाँस से बने बैम्बो रोल पानी में डलवाया जा राहा है पत्थर का भी काम चल रहा है। स्थिति बहुत गम्भीर है लोक अपना-अपना समान फुस के बने छपर वाहा से हटा रहें हैं पानी का दबाव जयादा हैं पर बचाव कार्य जारी है।