सुरज कुमार/पटना!! गंगा नदी में नहाने के गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कंगन घाट पर नहाने गए दो युवक गंगा नदी में डूब गए। वही घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दिया। सुचना पाते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंच कर एनडीआरएफ को बुलाया। वही एनडीआरएफ की मदद से पुलिस दोनों युवकों के शवों को तलाशने में जुट गई है। हालांकि काफी कोशिश के बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से बिट्टू कुमार के शव को बरामद कर लिया है जबकि सोनू कुमार के शव की तलाशी के लिए एनडीआरएफ लगातार प्रयास कर रही है। वही इस घटना से दोनों के परिवार वालो में कोहराम मच गया। दोनों के परिजनों के रो रो कर बुरा हाल हो गया है घटना के संबंध में चौक थाना एएसआई अंबरउल इस्लाम खान ने बताया कि सोनू कुमार बिट्टू कुमार अपने दोस्त कुंदन कुमार के साथ कंगन घाट पर गंगा नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान गंगा की गहराई का अंदाज नहीं मिल सकने के कारण सोनू और बिट्टू गंगा नदी के तेज धार में डूब गए। दोनों के शवों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने बिट्टू कुमार के शव को खोज निकाला है। जबकि डूबे हुए सोनू कुमार के शव की तलाशी में टीम सर्च अभियान जारी रखा है वही गंगा में डूबे युवक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा निवासी सोनू कुमार (18) और मालसलामी थाना क्षेत्र के नखास पिंड निवासी बिट्टू कुमार(19) के रूप में हुई है।