आमोद कुमार तिवारी/पटना!!
- परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट स्थित गंगा की उपधारा में डूबने से एक युवक की मौत।
- युवक डुमरिया बुजुर्ग के मीनापुर टोला निवासी मिथलेश कुंअर का पुत्र दुर्गेश कुमार बताया जा रहा है।
- स्थानीय ग्रामीण व गोताखोर की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया।
- संबंधित युवक सुबह उरद छिट्टा करने अगुवानी दियारा गया था।
- उरद छिट्टा कर ठाकुरबाड़ी के आगे बनी स्टील ब्रिज से होकर घर लौट रहा था कि युवक का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा।