बीर कुमार,पटना/बिहार!! पालीगंज अनुमण्डल के सिगोडी थाने क्षेत्र के चिकसी बेला गाँव के एक 42 विर्षीय किसान सुरजदेव प्रसाद की अपने खेत की पटवन करने के दौरान मोटर चालू करने के दौरान 11 हजार हाईटेंशन तार मे टांका फसाने के दौरान करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे किसान सुरजदेव प्रसाद अपनी खेत की पटवन करने के लिए अपने बड़े भाई के साथ खेत पर गए थे। इसी बीच यह घटना हो गई। इस घटना को आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग की तपरवाही करार दिया साथ ही मुआवजे की मांग की। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग ने जर्जर तारों को नहीं बदला इस लिए यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे कि नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुये बिजली विभाग को मृतक के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। परिजनों ने SH -69 पाली-किंजर मार्ग के चिकसी ताड़ी के पास बीच सड़क पर शव को रख कर करीब एक घन्टे तक सड़क जाम कर बिजली विभाग और राज्य सरकार के विरुद्र प्रदर्शन किया। वहीं इस घटना की सूचना के बाद सड़क जाम स्थल पर पहुँची सिगोडी थाने की पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को उचित मुवावजे का आश्वाशन दिया और समझाबुझाकर सड़क जाम हटवाकर फिर से यातायात बहाल करवाया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया।