श्याम नन्दन सिंह/पटना!! राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला मनेर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर के पास देर रात को खड़े ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर। घटनास्थल पर हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम। मृतक युवक की पहचान धनंजय कुमार मनेर थाना क्षेत्र के छिहतर के निवासी है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक अपने घर से ससुराल की ओर जा रहा था इसी दौरान जमुनीपुर के पास खराब हुए ट्रैक्टर मे मारी टक्कर। घटना की सूचना मिलने पर मनेर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनेर पुलिस मामले की जांच कर रही है।