श्याम नन्दन सिंह!! दर्शन को उमड़ी श्रधालुओं की भारी भीड़ आजाद कल्ब को ओर से श्रीश्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन खगौल के रेलवे लोको कॉलोनी में धूमधाम से किया गया है। जिस में श्रधालुओं की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रही है। पाटलिपुत्र के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव रेलवे लोको कॉलोनी में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का दर्शन ,पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिए और सबों को इसकेलिए शुभकामनायें भी दिए। आयोजन समिति सह नगर परिषद उपाध्यक्ष पिंटू उर्फ़ कुमार अविनाश ने इसकी जानकारी देते हुये बताया है, इस मौके पर पूजा–अर्चना के साथ हर दिन प्रसाद का वितरण किया जाता है। जिस में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। आयोजन में मुख्य रूपसे पिंटू उर्फ़ अविनाश कुमार,राहुल,मनीष,अमन,कुन्दन,चन्दन,रजत,गौतम,रोहित,पुष्ट आदि महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।