सियाराम कुमार, बिहार!! बिहटा पुलिस की दबंगई पत्रकार पर बिहटा थाना के जमदार राजेश्वर पंडित ने उठाया हाथ। जमीन पर जबरन कब्जा कराने पहुंचे बिहटा थाना के जमदार । बिना सबूत के जबरन कब्जा कराने पँहुचे थे। पत्रकार को जबरन मारा तमाचा। पत्रकार ने पटना के आला अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद पटना के ग्रामीण पत्रकार संघों मे आक्रोश है वही सूत्र बताते हैं कि निजी पत्रकार ने बढ़ते क्राइम को लेकर बिहटा पुलिस की पोल खोल दी। 3 दिन में तीन हत्याएं हो चुकी है , लेकिन बिहटा पुलिस की ओर से एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है। जिसे आज बिहटा पुलिस ने अपना गुस्सा निजी पत्रकार पर तमाचा मार कर उतार दी।जहां एक तरफ बिहार के डि जी पी साहब कहते हैं कि कोई भी पत्रकार हो उसके साथ नम्रता से पेस आये। और उनके कामों में बाधा न दे। हो सके तो सहायता करें। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।