मो. शहंशाह कैफ/मधेपुरा!! सावन मास की अंतिम सोमवारी पर भागलपुर एवं देव घर से गंगाजल लेकर नवगछिया चौसा से चिरौरी से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के लिए युवा कांवरिया सेवा समिति फुलौत पूर्वी द्वारा विशेष इंतजाम किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा चाय,खीर, फल, शरबत,स्प्रे,जुश एवं कई तरह के व्यवस्था का विशेष सुविधा किया गया। कांवरियां की सेवा में लगे समिति के सदस्यों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बाबा भोले नाथ के संगीत पर बम के साथ समिति के सदस्यों ने डीजे के धुन पर रातभर ठुमका लगाते दिखे। सदस्यों के अनुसार कांवरियां के सेवा भाव में पंचायत के सभी युवा साथी का काफी योगदान दिखा ।
बता दें कि अंतिम सोमवारी पर सिंघेश्वर,बेलदौर, आलमनगर फुलौत जगदीशपुर जैसे कई इलाकों के श्रद्वालु देवघर एवं भागलपुर महादेवपुर घाट से गंगाजल लेकर पैदल नवगछिया जीरोमाइल होते हुए चौसा चिरौरी मार्ग से अपने गांव के शिवालय मे जलाभिषेक किया। उन्हीं श्रद्धालुओं को सेवा के लिए समिति द्वारा प्रतिवर्ष सावन की चारों सोमवारी पर सेवा शिविर का आयोजन करते है। शिविर में खाने,पीने के अलावे स्वास्थ्य उपचार की भी सुविधा उपलब्ध होती है। जिसमें समिति के रोहित मारवाड़ी, रामप्रवेश मोदी एवं प्रह्लाद स्वर्णकार,मंटू टेंट हाउस फुलौत का सराहनीय योगदान रहता है।