शहंशाह कैफ,मधेपुरा/बिहार!! चौसा फुलौत मुख्य मार्ग के डाक बंगला फुलौत चौक से सौ मीटर पूरब रविवार को एक अनियंत्रित ऑटो पानी में पलटने से पांच महिला कावंरिया सहित दस लोग जख्मी। बताया जाता है कि ऑटो पर बैठे करीब एक दर्जन कावंरिया देवघर से जल चढ़ाकर नवगछिया जीरोमाइल चौक से आलमनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर मारवाड़ी बासा घर जा रहे थे।इसी दौरान ऑटो चालक को नींद की झपकी आते ही फुलौत मार्ग डाकबंगला चौक से सौ मीटर पूराब अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क के किनारे पानी में पलट गया। उक्त घटना के आसपास के ग्रामीण चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर आया और सभी जख्मी कांवरियों को ऑटो से बाहर निकाल कर तत्काल फुलौत के एक निजी क्लिनिक में सभी का कावंरिया का कराया गया इलाज। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के अंदर ऑटो पलटने से लोगों की जान बच पाई नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो स हो सकता था।टेम्पु चालक शियाराम महतो भी जख्मी हुए थे। उन्होंने बताया कि ऑटो में 11 कांवरिया बैठे हुए थे जिसमें 6 महिला पांच पुरुष थे। जिसमें जख्मी वकील सिंह,ओझा देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये थे और फंटूश सिंह, सत्यनारायण सिंह,आशीष कुमार, सीरियस कुमार, हीरा देवी मीरा देवी, सीता देवी, मौखी देवी का ईलाज के बाद सभी लोग शुक्रवार को सुबह घर भेज दिया गया।