श्याम नन्दन सिंह/पटना!! नौबतपुर, बिहटा सरमेरा एसएच 78 का निर्माण कार्य अब जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। इसको लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ सोमवार की दोपहर नौबतपुर के गोनवा गांव के पास निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।गौरतलब है कि उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने उच्च न्यायालय में एक रिट दायर किया था। जिसको लेकर इस सड़क के निर्माण में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही थी। किसानों ने बिहटा के कन्हौली से नौबतपुर तक कई जगहों पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया था। इस मामले में न्यायालय के फैसले के आने के बाद जिला प्रशासन ने इस रुके हुए कार्य को पूरा कराने के लिए कमर कस चुकी है। न्यायालय ने किसानों किसानों की मांग को ध्यान में रख कर अपना फैसला दिया है। आज अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी इन्ही कारणों से किया गया। जिसमें आयुक्त आनंद किशोर ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।