चन्दन कुमार/मधुबनी!! मधुबनी बिस्फी के नूरचक चौक ककोरवा, कठैला मे सीएए एवं एनआरसी के विरोध मे भारत बंद का जोरदार असर देखा गया वही बिस्फी के ही औँसी जीरो माईल मे इसका मिलाजुला असर देखने को मिला। लोगो का कहना था के पीएम नरेंद्र मोदी और अमित साह द्वारा भारतीय संविधान मे बदलाव कर संविधान का उलंगन है। जो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का काम कर रही वहीँ सभा को सम्बोधित करते हुवे अलोक कुमार, अम्बर जिलानी, मो कमरुज़्ज़मां, मो चाँद, मो नवैद, मो अमज़द, चंदू यादव, मो ऐयाज़, रवि कुमार, मो अलकमा, मो शाहनवाज़, मो कैफ, मो छोटू।