आमोद कुमार, खगड़िया/बिहार!! एक साल पूर्व ग्राम पंचायत राज पिपरा लतीफ मड़ैया के तीन युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिजनों को एक साल बाद मुआवजा राशि के तौर पर चार-चार लाख रुपये के राहत चैक दिये गए। चेक मृतक मोहम्मद अजमेर की पत्नी रुकैया खातून को, मृतक मोहम्मद कौसर की पत्नी मरजीना खातून को, मृतक मोहम्मद एजाजुल उनके पिता मोहम्मद मोसीम को, परबत्ता अंचलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह जिला पार्षद उपाध्यक्ष मोहम्मद ज्ञासुद्दीन एवं ग्राम पंचायत पिपरा लतीफ के मुखिया प्रतिनिधि रामविलास शर्मा के हाथों लाभार्थी को चेक प्रदान किया गया। इसमें संबंधित कर्मचारी मोहन प्रसाद सिंह सीआई रजनीश रंजन की उपस्थिति में लाभार्थियों को चेक दिये गए।