सूरज कुमार,पटना!! रविवार 21’जुलाई को छपरा के एकता भवन में इंडी बिहार मेडिकेयर एक शाम सेहत के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ सेन गुप्ता डॉक्टर विजय लक्ष्मी डॉक्टर जितेंद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में हिंदी उर्दू मिलन एवं कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जिसमें देश के मशहूर कलाकार डॉक्टर कलीम जौहर कानपुरी शबीना अदीब सुनील कुमार तथा चारूसीला सिंह ने अपने कला प्रस्तुत किए। मिडिया से बातचीत करते हुए इंडि बिहार मेडिकेयर के लिए निदेशक नेहाल अहमद ने कहा कि इंडि बिहार मेडिकेयर का मोबाइल एप शुभआरभ हुआ है आज से हमारा एप के माध्यम से दवा मँगवा सकतें हैं नेहाल अहमद ने कहा कि अभी हम बिहार के तिन जिला में ये सुविधा उपलब्ध करा रहें हैं पटना,औरंगाबाद,छपरा में सुविधा उपलब्ध करा रहें है।