पटना: बिहार में पहली बार शहर से लेकर गांव तक ऑनलाइन दवा मोबाइल एप के द्वारा लोगों तक पहुंचाने का काम इंडिबिहार मेडिकेयर ने शुरू किया है। इंडि बिहार के निर्देशक नेहाल अहमद ने मिडिया से बातचीत में कहा कि गांव के लोग इलाज करवाने तो शहर आ जाते हैं लेकिन उन्हे दवाओं के लिए सैकड़ों किलोमीटर से चलकर शहर आना पड़ता है लेकिन अब गांव के लोगों को भी घर बैठे दवा डिस्काउंट के साथ उपलब्ध इंडिबिहार मेडिकेयर के द्वारा कराई जाएगी। बुधवार को छपरा के एकता भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडिबिहार मेडीकेयर के निर्देशक नेहाल अहमद ने जानकारी दी कि इसकी शुरुआत 21 जुलाई 2019 से होगी। 21 जुलाई 2019 को छपरा के एकता भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में देश के नामचीन कवि और शायर आना सुनिश्चित हुआ है जिसमें डॉक्टर कलीम जोहर कानपुरी शबीना अदीब सुनील कुमार तथा डॉक्टर चारुशीला सिंह इत्यादि इस उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम उक्त तिथि को शाम 8:00 बजे से प्रारंभ होगा।