सीतापुर जिले के बिसवां नगर के दी सेक्सरिया शुगर मिल का पेराई सत्र 2018 -19 का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ डोंगे में गन्ना डालकर प्रारंभ हुआ। मिल मन्दिर पुजारी राम औतार शर्मा ने विधिवत मशीनी कांटो की पूजा मिल के मुख्य अधिशासी आर0सी0सिंघल व महाप्रबंधक तकनीक पी0के0सरकार द्वारा किया गया । इसके उपरांत मिल गेट पर प्रथम गाड़ी रामपाल पुत्र महावीर ग्राम राजकरनयी व रामसिंह पुत्र दुन्ना ग्राम पिपराकला की गाड़ी की तौल की गई । मुख्य गन्ना महाप्रबंधक डॉ0 अनूप कुमार व गन्ना समिति अध्यक्ष राज किशोर यादव द्वारा किसान का तिलक करके उसको अंग वस्त्र व उपहार भेट किया । फैक्ट्री निदेशक विवेक सेक्सरिया ,क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव,पूर्व ब्लाक एम0एल0सी0 राकेश सिंह सहित तमाम उपस्थित गणमान्य लोगो ने डोंगे में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया ,इस अवसर पर मुख्य अधिशाषी आर0सी0सिंघल ने सभी किसानो से अपील की की साफ सुथरा गन्ना मिल को आपूर्ति करे उन्होंने बताया की गन्ना किसानो का बकाया पैसा पांच जून तक बैंकों को भेज दिया गया शेष पैसा भी जल्द ही किसानों के खाते में पहुँच जाएगा । इस अवसर पर मिल प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह,वित्त प्रबंधक रमेश नौसारिया ,विशेष सचिव रामप्रताप ,जेष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रभात कुमार ,प्रमोद कारिवाल, महाऋषि गौड़ ,वेद मित्र सिरोहा,डॉ0 रामवीर सिंह,धीरज कुमार,भगवती अग्रवाल,विवेक गुप्ता,भगवती सिंघल सहित तमाम गणमान्य नागरिक व किसान मित्र उपस्थित थे।।
-आशीष त्रिपाठी