कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) ग्राम लुयाढहाँ (गोंडरिया) में मीटर लग गया और बिजली का कनैक्शन बिना सबका बिल अगया। विभाग की तरफ से सूचना दी गयी थी कि जिनके घरों में बिजली का कनैक्शन नहीं लगा है सरकार कि तरफ से 25 मीटर तार व मीटर फ्री में लग रहा है। जिस-जिसको लगवाना है वे सभी लोग लगवा सकते हैं। करीब 30-35 लोगों ने कनैक्शन लगवाया, लेकिन मीटर में कोई कनैक्शन नहीं किया गया था। दूसरे महीने सबको बिजली का बिल आगया कमाल बात ये है कि मीटर में बिना बिजली सप्लाई के ही बिजली विभाग ने बिल भेज दिये।
उत्तर प्रदेश मे इस तरह कि लापरवाही कोई नई बात नहीं है राज्य में इस तरफ के कारनामे समय- समय पर होते रहते हैं, लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीण चिंतित हैं, वही इस घटना के बाद बिजली विभाग कि लापरवाही की जग-हंसाई हो रही है।
-चंदरेश्वर शर्मा(बीवीसी-358064)