ऋषि त्यागी/बिजनौर!! प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड की ड्यूटी कम करने के आदेश के बाद ड्यूटी से हटाए गए होमगार्ड अपने नजदीकी दरोगा के साथ बरूकी में वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी करता दिखाई दिया। होमगार्ड की वर्दी में ड्यूटी करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिला कमांडेंट ने कहा होमगार्ड के विरुद्ध जांच के बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड की ड्यूटी कम करने के आदेश के बाद ड्यूटी से थाने से 28 होमगार्ड हटाए गए थे उसके बाद वर्तमान में सिर्फ 9 होमगार्ड थाना कोतवाली देहात में ड्यूटी कर रहे हैं। जिसमें हटाने वाले होमगार्ड में सुभाष कुमार का नाम भी शामिल है लेकिन सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विगत 24 अक्टूबर को होमगार्ड की ड्यूटी ने होने के बाद भी वर्दी में डंडा लेकर एक दरोगा के साथ बरूकी मे वाहन चेकिंग कर रहा है। दरोगा ने होमगार्ड से कई घंटे तक ड्यूटी कराएं। सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा व होमगार्ड बचाव में अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। उक्त संबंध में होमगार्ड कंपनी कमांडर कोमल सिंह का कहना है कि होमगार्ड के ड्यूटी पर न रहते अपूर्ण वर्दी में ड्यूटी करने के संबंध में कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उक्त संबंध में जिला कमांडेंट होमगार्ड अभितेश नारायण सिंह ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है होमगार्ड की जांच कराकर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।