ऋषि त्यागी/बिजनौर!! मुजफ्फरनगर उच्चअधिकारियों के निर्देशन में वह पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी तितावी डी के त्यागी ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर कस्बा बघरा व आस-पास के गांव में पैदल मार्च की किया, इसके तहत शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा त्योहारों के मद्देनजर शांति का संदेश देना मुख्य आधार रहा है उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं जिनके मद्देनजर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है तथा पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड पर है उसी के मद्देनजर आज थाना प्रभारी डीके त्यागी ने सीओ फुगाना के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला तथा पुलिस के साथ स्वंम पैदल गस्त की।