ऋषि त्यागी/बिजनौर!! भारत सरकार द्वारा कराई जा रही सातवें आर्थिक जनगणना 2019 का महत्वपूर्ण कार्य सीएससी गारमेंट्स सर्विस इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के संपूर्ण भारत के संचालित कॉमन सर्विस सेंटर को दिया गया जो ग्राम क्षेत्रों के प्रत्येक ग्राम पंचायत है उस शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में कार्यरत है इन कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन कर रहे वैली को इस बार भारत सरकार के साँख्यकी अधिकारी सुरेश गौतम ने आर्थिक गणना में शामिल किए जाने वाले उधम एवं उधमी की पहचान कराना बिल्ली द्वारा पंजीकरण किए गए प्रांगणको को छेत्र आवंटित कराना है उनसे सही व सटीक डाटा एकत्र कराना आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई उन्होंने खुद धाम की सही परिभाषा को विस्तार पूर्वक रात प्रशिशुओ को समझाया व आर्थिक गणना में सम्मिलित आर्थिक परिवार एवं उद्योग के प्रकार जैसे पूर्ण तय आवासीय व्यवसायी व्यवसायिक एवं अन्य प्रकारों को चिन्हित करते हुए डाटा संकलन करने की पूर्ण जानकारी प्रांगण को को दी गई उन्होंने बताया कि इस गणना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की आय का स्रोत व अलावा जनपदों में संचालित उद्योगों एवं उधम के संसाधनों व इसमें असंगठित कामगारों का ब्योरा तैयार किया जाएगा!
जिला प्रबंधक सीएससी एसपीवी बिजनौर सचिन कुमार ने जनपद में होने जा रही डिजिटल आर्थिक गणना में कार्य करने वाले अपने सुपरवाइजर व अन्य प्रांगणको को मोबाइल एप्लीकेशन से घर-घर जाकर प्रत्येक उद्यमी का आर्थिक ब्यौरा एकत्र कर उसको ऑनलाइन फीडिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही नसीम अहमद द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन पर दी गई सेड्यूल को प्रांगणको द्वारा किस प्रकार चयनित करते ऑनलाइन डाटा संकलन का कार्य किया जाना है के विस्तृत जानकारी दी गई कार्यशाला में राकेश गोयल एडीओ पंचायत कृपाल सिंह एडीओ कृषि व उदित कुमार अरविंद कुमार मोहित कुमार ओमवीर सिंह हरदुआ मनोज कुमार प्रशांत कुमार व अखिलेश कुमार आदि सीएससी वेली ने भाग लिया।