पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में आज बिजनौर सांसद भारतेन्दु का गरीबो को फ्री गैस वितरण कार्यक्रम था कार्यक्रम के बाद सांसद बिजनौर और चेयरमैन पुरकाजी भाकियू सलाहकार ज़हीर फ़ारूक़ी की शिष्टाचार भेंट हुए चेयरमैन पुरकाजी ने सांसद बिजनौर को पुरकाजी की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि पुरकाजी खादर बॉर्डर के आखरी गांव से तहसील सदर की दूरी करीब 45 किलोमीटर है आम जनता का अत्यधिक धन और समय छोटे छोटे कामो में भी लगता है इसलिए पूरा पुरकाजी क्षेत्र चाहता है कि पुरकाजी को तहसील बनाया जाए आपकी सरकार है पुरकाजी चेयरमैन ने मुख्यमंत्री के नाम सांसद बिजनौर को दिए ज्ञापन में पुरकाज़ी को तहसील बनवाने की मांग उठाई जिसका वहां साजिद त्यागी छपार वरिष्ठ भाकियू नेता मौजूद आदि सभी ज़िम्मेदार लोगों ने समर्थन किया।
-डॉ. शहराज त्यागी