मौ. शुऐब/कोतवाली देहात!! दो दिन से बर्फीला सा अहसास करा रहा मौसम शुक्रवार को जमकर बरसा। बृहस्पतिवार से ही मौसम ने करवटें बदलनी शुरू कर दी थी। पूरे दिन बादल छाए रहे। हल्की हल्की हवाओं के साथ बृहस्पतिवार की रात को करवट ली तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही। आज गरज चमक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो रही हैं तेज बारिश व तेज हवाओं से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से कड़ाके की ठंड हो रही है लोग बाहर निकलने से कतराते हुए नजर आ रहे हैं। अभी ठंड के और बढने की संभावना है आज रात को पारा और गिरने की संभावना है। जिससे ठंड और बढेगी। किसानों का भी भारी नुकसान हुआ। तेज बारिश व तेज हवाओं से गेहूं की फसल और गन्ने की खेती का काफी नुकसान हुआ।