ऋषि त्यागी/बिजनौर!! सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई, धर्मेंद्र यादव ने 20 दिसंबर को बिजनौर के नहटौर शहर में विरोधी सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में मारे गए सुलेमान और अनस व घायल ओमराज सैनी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। यादव ने मृतक अनस व सुलेमान के परिवार को 5-5 लाख रुपये के चेक तथा घायल ओमराज सैनी को हालचाल जानते हुए उसको 50 हजार का चेक दिया।